सूचना
फीजी में अंतर्राष्ट्रीय हिन्दी सम्मेलन
फीजी में दिनांक 16-18 फरवरी, 2018 को अंतर्राष्ट्रीय हिन्दी सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें सम्मेलन के साथ-साथ शानदार सांस्कृतिक आयोजनों की भी व्यवस्था होगी। इस सम्मेलन का मुख्य शीर्षक/थीम “युवा पीढ़ी और हिन्दी” रखा गया है।
फीजी सूरीनाम की ही तरह एक गिरमिटिया देश है और गिरमिटिया देशों की साझी सांस्कृतिक विरासत और साझी ऐतिहासिक संवेदनाएं हैं। ऐसे में सूरीनाम और फीजी के बीच भाषा और संस्कृति के इस संबंध को मजबूत करने की दिशा में यह सम्मेलन महत्वपूर्ण होगा।
सूरीनाम के हिन्दी प्रेमी लेखकों और कवियों से अनुरोध है कि आप अधिक से अधिक संख्या में इस सम्मेलन में भाग लें और सरनामी हिन्दी और फीजी हिन्दी दोनों के विकास और प्रचार-प्रसार में अपना योगदान दें। सम्मेलन से संबंधित अधिक जानकारी के लिए भारतीय दूतावास से संपर्क किया जा सकता है।
*****